Sufinama

चादर

उर्स के साथ इस रस्म को मनाया जाता है। चादर आदर और सम्मान की अलामत है। मुरीद चादर के चारों कोनों को पकड़ कर खड़े होते हैं और साथ साथ बाकी मुरीद चलते हैं। चारों कोनों से पकड़ कर चादर सर के ऊपर टांग ली जाती है और साथ साथ क़व्वाल चादर पढ़ते हैं। उर्स के अलावा बाकी दिनों में भी चादर-पोशी के दौरान चादर पढ़ी जाती है।

109
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

इलाही सर पे रहे दस्तगीर की चादर

पीर नसीरुद्दीन नसीर

सय्यदुल-औलीया की चादर है

अकबर वारसी मेरठी

मर्द-ए-ख़ुदा हक़-बीं की चादर

पीर नसीरुद्दीन नसीर

उठाओ सर पे कि इक ताजवर की चादर है

पीर नसीरुद्दीन नसीर

हक़ीक़त-नुमा नूर-ए-पैकर की चादर

पीर नसीरुद्दीन नसीर

ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगाँ की चादर है

ख़्वाजा नाज़िर निज़ामी
बोलिए