Sufinama
noImage

रज़ा फ़िरंगी महल्ली

1896 - 1978 | लखनऊ, भारत

फ़िरंगी महल्ली लखनऊ के आ’लिम-ए-दीन

फ़िरंगी महल्ली लखनऊ के आ’लिम-ए-दीन

रज़ा फ़िरंगी महल्ली का परिचय

उपनाम : 'रज़ा'

मूल नाम : मुहम्मद बर्कतुल्लह

जन्म :लखनऊ, उत्तर प्रदेश

निधन : उत्तर प्रदेश, भारत

संबंधी : सब्र लखनवी (मुर्शिद), सादिक़ लखनवी (मुर्शिद), सईद लखनवी (मुर्शिद)

रज़ा फ़रंगी महली लखनवी का अस्ली नाम मौलाना हाफ़िज़ मुहम्मद बरकतुल्लाह था। ये फ़िरंगी महल्ली के बड़े उ’लमा में शुमार किए जाते थे। हज़रत रज़ा की शाइ’री इ’श्क़-ए-हक़ीक़ी की आईना-दार थी। क़त्ल के शौक़ में कहता हुआ क़ातिल क़ातिल लब के बाहर निकल आया है मर्दां क़ातिल तेरे कूचे में रज़ा को जो क़ज़ा आएगी मर के फ़िरदौस में हो जाएगा दाख़िल क़ातिल सब्र लखनवी भी आप ही के शागिर्द हुए हैं और आपसे ख़ूब इस्तिफ़ादा किया है।


संबंधित टैग

Recitation

बोलिए