Font by Mehr Nastaliq Web
Sufinama
Bahadur Shah Zafar's Photo'

बहादुर शाह ज़फ़र

1775 - 1862 | दिल्ली, भारत

बहादुर शाह ज़फ़र के अशआर

मेरी आँख बंद थी जब तलक वो नज़र में नूर-ए-जमाल था

खुली आँख तो ना ख़बर रही कि वो ख़्वाब था कि ख़्याल था

‘ज़फ़र’ उस से छुट के जो जस्त की तो ये जाना हम ने कि वाक़ई

फ़क़त एक क़ैद ख़ुदी की थी ना क़फ़स था कोई ना जाल था

Recitation

बोलिए