Sufinama
noImage

सुंदरदास छोटे

1596 | दौसा, भारत

सुंदरदास छोटे का परिचय

दादू साहब के शिष्यों में सुंदरदास नाम के दो शिष्य थे। एक को छोटे एवं दूसरे को बड़े सुंदरदास कहा जाता है। छोटे सुंदरदास ज्यादा प्रसिद्ध है। संत परंपरा में यह सबसे शिक्षित विद्वान थे। हिंदी के अलावा इन्हें पंजाबी, गुजराती, संस्कृत तथा फ़ारसी पर महारत हासिल थी। इन्होंने 42 ग्रंथों की रचना की, जिनमें ज्ञान समु्द्र एवं सुंदर विलास प्रसिद्ध है।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए