Sufinama
Shamim Jaipuri's Photo'

शमीम जयपुरी

1933 | मेरठ, भारत

मुशाइ’रों के इंति हाई मक़्बूल शाइ’र

मुशाइ’रों के इंति हाई मक़्बूल शाइ’र

शमीम जयपुरी का परिचय

उपनाम : 'शमीम'

मूल नाम : मुहम्मद शमीम

जन्म :जयपुर, राजस्थान

शमीम जयपुरी जयपुर राजस्थान में 1933 ई’स्वी में पैदा हुए। वहीं इब्तिदाई ता’लीम-ओ-तर्बियत हासिल की। तब्अ’ मौज़ूँ पाई थी इसलिए बहुत छोटी सी उ’म्र से ही शाइ’री करने लगे। अ’ज़ीज़ आगाही की शागिर्दी इख़्तियार की और कलाम में पुख़्तगी आती गई। शमीम जयपुर से मेरठ आ गए और यहीं मुस्तक़िल सुकूनत इख़्तियार कर ली। उन्हें यहाँ जिगर मुरादाबादी और तस्कीन क़ुरैशी से इस्तिफ़ादे का मौक़ा’ मिला। उन्होंने ग़ज़ल में इसी मख़्सूस क्लासिकी लहजे को निभाने की कोशिश की है जो जिगर मुरादाबादी की शाइ’री की पहचान है।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए