Sufinama
noImage

शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई

1689 - 1752

शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई का परिचय

सिंंघ के प्रमुख सूफी कवियों में से एक। इनका संबंध मटियारी सैयदों से था। जीवन का अधिकांश भाग सिंघ के हैदराबाद जिले के मीत प्रांत में बिताया। इनकी कविताओं में सूफी रहस्यवाद की अद्भुत झलक मिलती है। मौलाना रूमी से बड़े प्रभावित थे। उनकी कविताओं में भी इसकी झलक मिलती है। इनके देहांत के पश्चात् इनके मुरीदों ने इनकी कविताओं का संग्रह किया जो 'रिसालो' के नाम से प्रसिद्ध है। इनकी कविताएं विभिन्न भारतीय रागों में गायी जाती है।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए