Sufinama
Bedar Shah Warsi's Photo'

बेदार शाह वारसी

1916 - 1987 | इटावा, भारत

बेदम वारसी के साहिब-ज़ादे

बेदम वारसी के साहिब-ज़ादे

बेदार शाह वारसी का परिचय

उपनाम : 'बेदार'

मूल नाम : वारिस हसन

जन्म :इटावा, उत्तर प्रदेश

निधन : 01 Jan 1987 | उत्तर प्रदेश, भारत

संबंधी : फ़राज़ वारसी (बेटा), सरताज वारसी (बेटा), बेदम शाह वारसी (पिता)

आपका पूरा नाम डॉक्टर वारिस हसन बेदार वारसी था। आप मशहूर शाइ’र बेदम शाह वारसी के साहिब-ज़ादे थे। दादा का नाम क़ाज़ी सय्यद अबुल हसन था। आपकी पैदाइश मोहल्ला कोचल शैल, चंद नया शहर, में 1916 ई’स्वी में हुई। इब्तिदाई ता’लीम के बा’द हाई स्कूल में गए और पी.एच पी.आई एम एस किया। बेदार वारसी पेशे से पराईवेट रजिस्टर्ड डॉक्टर थे। समाजी ख़िदमत शे’र-ओ-शाइ’री और सहाफ़त वग़ैरा से भी मुंसलिक रहे। शे’र-ओ-सुख़न का शौक़ तो वालिद की तरफ़ से विरासत में मिला था। आपके वालिद बेदम वारसी मा’रूफ़ सूफ़ी शाइ’र गुज़रे हैं। अपने वालिद ही से इस्लाह-ए-सुख़न लेते रहे और उ’म्दा अश्आर कहने लगे। बेदार वारसी इंतिक़ाल 3 जनवरी 1987 ई’स्वी को नवरंग आबाद ज़िला' इटावा में हुआ और वहीं के क़ब्रिस्तान में दफ़्न हुए।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए