Sufinama
noImage

आलम

1583 - 1603

आलम का परिचय

उपनाम : 'आलम'

उपस्थिति संवत् 1640-1680 विक्रमी। पहले बासण थे। कहा जाता है कि शेख़ नाम की रंगरे जिन पर आसक्त होने के कारण मुसलमान हो गये। इनकी भाषा ब्रज है। प्रमुख रचनाएं- आलम की कविता, आलम के कवित्त, आलम केलि, कवित्ता शेखसाईं, माधव काम कंदला, रस कवित्त संग्रह, सुदामा चरित्र एवं श्याम स्नेही। रीतिकाल के रीतिमुक्त शाखा के श्रेष्ठ कवि है।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए